चार शहरी पीएचसी को नियमित टीकाकरण के लिए बनाया गया फिक्स साइट
-कोरोना व नियमित वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध
-पहले सप्ताह में केवल एक दिन दिया जाता था टीका
-शहरी पीएचसी में चूनाभट्टी, उर्दू बाजार, अलीनगर व खाजा सराय शामिल
दरभंगा, 25 मई। शहर के चार पीएचसी में अब टीकाकरण अभियान रोजाना संचालित किया जा रहा है। इससे आमजनों को टीका लेने में सुविधा उपलब्ध हो गयी है। बताया गया कि रोजाना करीब एक सौ लोगों को कोरोना व नियमित टीका दिया जा रहा है। इसमें चूनाभट्टी, उर्दू बाजार, अलीनगर व खाजा सराय शामिल है। जिसको अब संपूर्ण टीकाकरण के लिये फिक्स साइट बना दिया गया है।
विदित हो कि पिछले माह से इन चारों पीएचसी पर लाभुकों को टीकाकृत किया जा रहा है। इससे पहले केवल एक दिन बुधवार को इन जगहों टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। मालूम हो कि इससे पहले राज परिसर स्थित एमसीएच पर लोगों को यह सुविधा उपलब्ध थी। अब चारों पीएचसी पर रोजाना टीकाकरण की शुरुआत होने से आमजनों को टीका लेने के लिये अन्य केन्द्रों पर जाने से की समस्या से निजात मिल गयी है। बता दें कि यहां कोई भी व्यक्ति टीकाकरण का कोई भी डोज ले सकता है। वहीं नियमित टीकाकरण को लेकर शिशु व गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जा रहा है।
करीब पांच सौ लोगों को दिया जाता टीका-
विभागीय निर्देश से शहर के पांचों स्वास्थ्य केन्द्रों पर संपूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इन केंद्रों को रोजाना करीब एक सौ लोगों को टीकाकृत करने का निर्देश दिया गया है। इस प्रकार शहर में करीब पांच सौ लोगों को कोरोना व विभिन्न प्रकार की बीमारी से बचाव के लिये टीका दिया जा रहा है। इसे लेकर पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
चूनाभट्टी निवासी सरोज कुमार ने कहा कि वह अपनी पत्नी को डॉक्टर से दिखाने पीएचसी गये थे। चिकित्सकीय परामर्श के बाद कर्मियों ने कहा कि अब यहां रोजाना कोरोना व अन्य नियमित टीकाकरण की सुविधा हो उपलब्ध हो गयी है। श्री कुमार ने बताया कि पहले नवजात व शिशुओं को टीकाकरण के लिये राज परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र जाना पड़ता था, लेकिन मोहल्ला के सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मिलने से टीका लेने में आसानी होगी। डीआईओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि चारों पीएचसी में अब नियमित व कोरोना टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। इससे मोहल्ला निवासी आसानी से टीका ले सकेंगे।