दरभंगा। दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.) 2022 के आयोजन का दायित्व महामहिम कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दिया गया है। दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं काउंसिलिंग की प्रक्रिया के सफल संचालन को लेकर राज्य भर के 14 सहभागी विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 25.05.2022 को विश्वविश्वद्यालय सभागार में हुई। बैठक में सीईटी-बी.एड.-2022 को लेकर दिशा-निर्देश की जानकारी नोडल पदाधिकारियों को दी गई।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने सहभागी विश्वविश्वद्यालय के नोडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के सक्रिय सहयोग से पूर्व की सीईट-बी.एड. परीक्षाओं का सफल आयोजन हुआ था। इस वर्ष भी आप सभी का उसी प्रकार का सहयोग मिलेगा। प्रवेश परीक्षा में जितनी छात्रों की परीक्षा होती है उतनी ही परीक्षा कार्यों में संलग्न व्यक्तियों की भी होती है। सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करा लेना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है, वह भी जब परीक्षा राज्य स्तर की हो।
कुलपति महोदय ने परीक्षा पूर्व, परीक्षा एवं परीक्षा पश्चात कार्यों पर बल देते हुए कहा कि इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा का संपन्न कराना है। नोडल पदाधिकारियों से कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों की मॉनीटिरिंग करते रहना है। परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित हो लें कि परीक्षा की व्यवस्था यथा- सिटिंग प्लान, फ्रिस्किंग इत्यादि निर्देशानुसार है कि नहीं।
कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अमहद ने कहा कि परीक्षा संपादन तथा नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में आपकी भूमिका महत्ती है। परीक्षा की गोपनीयता, पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण संपादन में आपका अहम योगदान रहता है। एनसीटीई (NCTE) द्वारा पार (PAR) की अनिवार्यता के संदर्भ में कहा कि बी.एड. कॉलेजों की सूचि तैयार करने में इस बात का ख्याल रखा जाए।
इससे पूर्व सीईटी-बी.एड. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सहभागी विश्वविश्वद्यालय के नोडल पदाधिकारियों का स्वगात किया। प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बैठक में शामिल पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। सीईटी-बी.एड.-2022 के समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार मिलन ने नोडल पदाधिकारियों को सीईटी-बी.एड. को लेकर तकनीकी जानकारी दी।
बैठक में पटना विश्वविद्यालय, पटना के नोडल पदाधिकारी प्रो. खगेंद्र कुमार; बीएनएमयू, मधेपुरा के डॉ. अशोक कुमार सिंह; एलएनएमयू, दरभंगा के सहायक नोडल पदाधिकारी मिर्जा रुहुल्लाह बेग; एमएमएच विवि, पटना के डॉ. मो. नौशाद आलम; मुंगेर विवि, मुंगेर डॉ. रामाशीष पूर्वे; पाटलिपुत्र विवि, पटना के डॉ. अखिलेश कुमार; पूर्णिया विवि, पूर्णिया के डॉ. विपिन कुमार; टीएमबी विवि, भागलपुर के डॉ. निरंजन प्रसाद यादव; वीकेएसयू, आरा के धीरेंद्र कुमार सिंह; बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के प्रो. अमिता शर्मा; आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के डॉ. ज्ञानदेवमणि त्रिपाठी; जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के डॉ. मो. सरफराज अहमद; केएसडीएसयू, दरभंगा के डॉ. रिद्धिनाथ झा और मगध विश्वविद्यालय, गया के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजित सिंह शामिल थे।
ज्ञात हो कि सीईटी-बी.एड.-2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि विलंब शुल्क (500 रुपये) के साथ दिनांक 28.05.2022 तक है। आवेदक दिनांक 29.05.2022 को अपने आवेदन में यदि कोई त्रुटि रह गई हो तो सुधार कर सकेंगे।