दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला 05 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया भाग*

*667 अभ्यर्थियों का दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में हुआ चयन*

दरभंगा, 25 मई 2022 :- निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन), बिहार, पटना के सहयोग से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से सरकारी आई.टी.आई, कैम्पस, रामनगर, लहेरियासराय, दरभंगा में आयोजित दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार श्री जीवेश कुमार के कर- कमलों से किया जाएगा।

इस अवसर पर माननीय सांसद, दरभंगा श्री गोपाल जी ठाकुर, माननीय मंत्री उद्योग विभाग, बिहार सरकार श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, माननीय विधायक श्री रामचन्द्र प्रसाद, माननीय विधान पार्षद श्री अर्जुन सहनी उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर माननीय श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि आई.टी.आई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कन्वर्ट किया जाएगा, साथ ही दरभंगा में टूल्स रूम बनवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग और श्रम संसाधन विभाग एक दूसरे का पूरक है, इसलिए उद्योग एवं श्रम संसाधन विभाग को एक साथ मिलकर काम करना है। 
उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में आई.टी. पार्क बनकर तैयार हो जाएगा।

उक्त दो दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में 24 नियोजनकर्त्ता ने भाग लिया। दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला के प्रथम दिन 05 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 2,425 अभ्यर्थियों द्वारा अपना बायोडाटा समर्पित किया गया, जिसमें 667 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

गौरतलब है कि उक्त दो दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में सभी प्रकार के शिक्षित बेरोजगारों को *रोजगार/प्रशिक्षण* का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।
इस नियोजन मेला में स्थानीय नियोजकों के साथ-साथ जिले/राज्य के बाहर के नियोजकों को भी रोजगार देने हेतु आमंत्रित किया गया है।

उक्त नियोजन मेला में भाग लेने हेतु सभी अभ्यार्थी अपना-अपना शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण-पत्र के साथ अपना बायोडाटा अवश्य लेकर आएंगे, नियोजन मेला में प्रवेश नि:शुल्क है।