नक्सलवाड़ी दिवस पर हिस्सेदारी के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गरीब : जंगी।

दरभंगा 25 मई 2022 भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मजदूरों ने आज ही दिन नक्सलवाड़ी में ऐतिहासिक रूप से सत्ता के शोषण के खिलाफ अपनी हिस्सेदारी के लिए विद्रोह का आगाज किया था और 11 मजदूरों ने मौत को गले लगाया था, जिसमें 8 महिलायें थीं।

हायाघाट के विलासपुर में संतोष यादव की अध्यक्षता में गरीबो को एकजुट करने का अभियान चलाया गया। साथ ही मृत मजदूरों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी।औरै अधिकार,हमले ,महंगाई रोकने के लिए आंदोलन खड़ा करने का संकल्प लिया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए खेग्रामस जिला अध्यक्ष जंगी यादव ने मोदी सरकार से राशनकार्ड रद्द करने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग किया है।

उन्होंने कहा कि गरीबो को राशनकार्ड के लिए जो शर्त रखी गई वह निंदनीय है ।गरीबो को एकजुट होकर सम्पूर्ण खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने के लिए मोदी- नीतीश सरकार से आंदोलन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है। पैक्स अध्यक्ष सह माले नेता मो लालू ने कहा कि दलित अल्पसंख्यक एकजुट होकर फ़ासीवादी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे ।उस मौके पर बड़ी संख्या में खेग्रामस के सदस्य भी बनाए गए।

भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि गरीबी बढ़ रही है। बढ़ती महंगाई और घटते हुए रोजगार ने लोगों के जीवन में बहुत बड़ा संकट लाया है। इससे निपटने में सरकार कोई सहायता करने के बजाए उनके अधिकारों की कटौती करने में लगी है।एक ओर जहां अमीरों के पूंजी में बढ़ोतरी हुई है उनको कई तरह से लाभ मिलता है ऋण लेने और देने में छूट दी जाती है। वही गरीबो को कई तरह के शर्त थोपकर अदना राशनकार्ड से भी वंचित करने की साजिश मोदी सरकार को वापस लेकर गरीबो को सम्पूर्ण राशन सामग्री की गारंटी करनी होगी और इसके लिए गरीब को प्रभावी आंदोलन की तैयारी करनी चाहिए।

दरभंगा जिला के 500 गांव टोले में गरीब एकजुट करने का अभियान चलाया जा रहा है।30 मई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर हुंकार भरेंगे ।जाले में ललन पासवान ने अभियान चलाया तथा गरीबों को खेग्रामस का सदस्य बनाया।