दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.)-2022 के आयोजन का दायित्व महामहिम कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए 25 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा था। विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2022 थी। आवेदन में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि के सुधार के लिए आवेदकों को दिनांक 29 मई 2022 का समय दिया गया था।

ललित नरायाण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिहं ने बताया कि आवेदकों को सीईटी-बी.एड.-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक माह से अधिक का समय दिया गया था। इस दौरान राज्य भर के 224357 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया। 191543 अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किया, इसमें 97495 महिला, 94046 पुरूष एवं 02 अन्य शामिल हैं।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरूष अभ्यर्थियों से अधिक है जो यह दर्शाता है कि महिलाओं का इस कोर्स के प्रति अधिक रुझान होने लगा है। वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 280 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें 95 महिला एवं 185 पुरूष शामिल हैं। कुलपति महोदय ने बताया कि सीईटी-बी.एड. की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे।

इसमें प्रथम वरीयता के आधार पर केंद्रों के चयन के मामले में पटना शहर के परीक्षा केंद्रों के लिए 54440 अभ्यर्थियों की पहली पसंद है, इसमें 26552 महिला एवं 27887 पुरूष शामिल हैं। वहीं मुजफ्फरपुर के केंद्रों के लिए 27589 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसमें 14873 महिला एवं 12716 पुरूष शामिल है। दरभंगा के केंद्रों के लिए 24402 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसमें 12994 महिला व 11408 पुरूष शामिल है। गया के केंद्रों के लिए 16683 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसमें 7570 महिला एवं 9113 पुरूष शामिल हैं। भागलपुर के केंद्रों के लिए 13247 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसमें 7160 महिला व 6087 पुरूष शामिल हैं। मधेपुरा के केंद्रों के लिए 11515 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इसमें 5404 महिला एवं 6111 पुरूष शामिल हैं। पूर्णियॉं के केंद्रों के लिए 11626 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसमें 6217 महिला एवं 5409 पुरूष शामिल हैं। आरा के केंद्रों के लिए 10070 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसमें 4792 महिला एवं 5278 पुरूष शामिल हैं। हाजीपुर के केंद्रों के लिए 7935 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसमें 4346 महिला व 3589 पुरूष शामिल हैं। मुंगेर के केंद्रों के लिए 7021 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसमें 3713 महिला व 3308 पुरूष शामिल हैं और छपरा के केंद्रों के लिए 7015 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इसमें 3874 महिला व 3140 पुरूष शामिल हैं। कुलपति महोदय ने कहा कि प्रत्येक शहर में महिलाओं के लिए अलग एवं पुरूषों के लिए अलग परीक्षा केंद्र होंगे।

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि माननीय कुलपति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पंजीयन एवं आवेदन का चरण सरल एवं सहज तरीके से पूर्ण हो चुका है। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। परीक्षा का आयोजन भी पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण हों, इसके लिए सम्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 13.06.2022 से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे। 23.06.2022 (गुरुवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से 01:00 बजे तक दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि एवं समय है। अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 09:00 बजे पहुंच जाना है। इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी/सहायता हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।