दरभंगा शहर के बेंता स्थित होटल में बिहार का हेल्थ ट्रैक स्टार्टअप हनुमान की लॉन्चिंग. सोमवार को की गई।हनुमान हेल्थ बेस्ट संस्थान जो कि आपातकालीन मेडिकल सुविधाओं के साथ लांच हुई है लॉन्चिंग हनुमान के निदेशक डॉ नीरज झा ने बताया कि इस हनुमान संस्था के द्वारा बिहार सहित दरभंगा के कोने कोने में यह सुविधा प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि हनुमान केयर ऍप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस ऍप से एवं टोल फ्री नंबर 92641 98196 से एंबुलेंस की बुकिंग की जा सकती है।विशेष तौर पर नवजात शिशु के लिए बिहार का पहला एक्यूवेटर एंबुलेंस दरभंगा में लॉन्च किया गया है दरभंगा से हर दिन 50 से अधिक नवजात शिशु पटना जाते हैं इन नवजात बच्चों के लिए एक्टिववेटर की जरूरत होती है।दरभंगा से पटना जाने के क्रम में सीरियस मरीजों को इलाज की जरूरत होती है ऐसे मरीजों के लिए आईसीयू ऑन व्हील्स वाली एंबुलेंस भी लांच की गई है. इन एंबुलेंस में ऐसी मेडिकल उपकरण लगे हैं जो मरीज के प्रमुख हेल्थ डाटा को कमांड सेंटर में ट्रांसफर करता है यह डाटा मरीजों को सीधे डॉक्टर से जोड़ता है और यात्रा के दौरान इलाज को सुगम बनाता है।

मरीजों को इलाज के लिए पैसे की दिक्कत आती है इस समस्या के समाधान के लिए हनुमान इमरजेंसी लोन की सुविधा भी दे रही है दरभंगा में 22 एंबुलेंस से इसकी शुरुआत हुई है जबकि बिहार में 370 एंबुलेंस सर्विस दे रही है।मौके पर उपस्थित डॉक्टर नीरज झा डायरेक्टर दीपक झा संस्थापक एवं ऑपरेशन हेड संतोष सिंह बिज़नस प्रबंधक संजीव कुमार चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर रोशन कुमार मैनेजर दरभंगा राजीव कुमार मौजूद हुए।