गरीबों को वासगीत जमीन की मांग को लेकर 10 जून को उजियारपुर सीओ का घेराव करेंगे- फूलबाबू सिंह ।

उजियारपुर , 31 मई 2022 । प्रखंड के मालती पंचायत के वेदौलिया पोखर, गावपुर पोखर,पतैली पश्चिमी के कोरबद्धा पोखर, बेलारी पोखर सहित प्रखंड के अन्य पंचायतों में पोखर के भिण्डा पर वर्षों से रह रहे गरीबों को उजाड़ने का भाकपा-माले विरोध करेगी।

वैदौलिया पोखर पर विजय कुमार राम और नरेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लेकर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि गरीबों को उजाड़ने का फरमान वापस ले सरकार नहीं तो 10 जून को उजियारपुर प्रखंड के सीओ को हजारों गरीब-भूमिहिन परिवार के लोग एकजुट होकर भाकपा-माले के नेतृत्व में घेराव करने को बाध्य होंगे ।

उन्होंने कहा कि बेतहाशा महंगाई की मार झेल रहे गरीबों पर नीतीश-मोदी के नेतृत्व वाली सरकार चौतरफा हमला तेज कर दिया है । राशन से गेहूं गायब कर दिया गया है और गरीबों का बड़ी संख्या में राशन कार्ड रद्द किया जा रहा है ।

भूमिहीन परिवारों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से गायब कर दिया गया है । मनरेगा योजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच कराने का वायदा कर भ्रष्ट मनरेगा के पदाधिकारी को बचाने की कोशिश की जा रही है । भाकपा-माले जनता के हित से जुड़े जनसरोकार के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने के प्रति कटिबद्ध है ।

बैठक में इनौस के नेता व मालती के उप-सरपंच सुधांशु प्रियदर्शी, दुखन पासवान, अशोक पासवान ,बतहु पासवान,प्रमोद पासवान, उमेश पासवान,रामजीवन राम, पैक्स अध्यक्ष मो० सलीम, मो० उस्मान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।