उजियार पुर दिनांक :———01 जून 2022
===================================
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य मो खलीकुर्रहमान ने कहा कि रामदेव वर्मा सिर्फ विधायक ही नहीं थे वह सच्चे अर्थों में एक दूर दृष्टि वाले एक महान व्यक्तित्व थे। इस महाविद्यालय के प्रस्वीकॄति एवं होम सेन्टर दिलाने में सबसे बड़ा एवं अहम् योगदान उनका है। उनके विधायक कोटे से दिया हुआ कमरा में महाविद्यालय का कार्यालय और वर्ग सन्चालन आज भी हो रहा है। उनके बाद आज तक किसी भी जनप्रतिनिधियो ने महाविद्यालय के तरफ रूख नहीं किया। वह एक शिक्षा प्रेमी विधायक थे।

श्रद्धान्जलि सभा को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य राहत हुसैन ने कहा कि रामदेव वर्मा आकर्षण का केंद्र थे।उनमें ऐसा चुम्बकीय शक्ति विद्यमान थी जिससे बुद्धिजीवि, किसान, मजदूर एवं समाज के सभी वर्ग खींचे चले आते थे।

सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य फूलबाबू सिंह ने लोकतंत्र और वोट के अधिकार की लङाई को सफल करने में कामरेड रामदेव वर्मा जी हमेशा याद किये जायेंगे।

श्रद्धान्जलि सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि रामदेव एक विधायक ही नहीं एक मार्क्सवादी चिन्तक, विचारक एवं लेखक भी थे। उन्होंने कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। बल्कि हमेशा मेहनतकश जनता के हक अधिकार के लिए एवं दमनकारी, सामन्ती पूँजीवादी व्यवस्था के वैज्ञानिक समाजवादी व्यवस्था की स्थापना के लिए जीवन पर्यन्त सन्घर्ष जारी रखा।

सर्व प्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पान्जलि अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी गई। श्रद्धान्जलि अर्पित करने हेतु महाविद्यालय परिवार एवं भाकपा माले कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर शिवशंकर चौधरी, राम किशुन सिंह एवं देवेन्द्र कुमार सिंह, रन्जन कुमार सिंह, मो जाहिद अहमद, लक्ष्मी मल्लिक, उमेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।