दरभंगा । अग्निकांड के बाद अब एक बार फिर मनोज चौधरी के परिवार को जान से मारने की मिल रही है धमकी। पीड़िता ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में हुए अग्निकांड के बाद अब एक बार फिर मनोज चौधरी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

जी हाँ,एक बार फिर दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में स्वर्गीय मनोज चौधरी के परिवार को जान से मारने की मिली धमकी,उनसे मिली जानकारी के मुताबिक धमकी कोई और नहीं बल्कि गुप्ता स्वीट के मालिक का लड़का गौरव कुमार गुप्ता और उनके सहयोगी शिव मुनी प्रसाद के द्वारा मिली है।

बता दें कि इस जमीन पर पहले से ही विवाद चल रहा था, जिसका माननीय न्यायालय के द्वारा श्री चौधरी के पक्ष में फैसला आया। उसके बाद गुप्ता परिवार के सदस्यों के द्वारा फिर उसी जमीन पर जाकर मनोज चौधरी के पत्नी एवं उनकी मां को एक धमकी दिया गया है। जिसमें यह कहा गया की जिस तरह हमने तुम्हारे बेटे मनोज चौधरी को जला दिया उसी तरह तुम लोगों को भी जला देंगे। नहीं तो यह जमीन छोड़कर चले जाओ।

वही उनके घर के सदस्य की तरह रह रहे विकास कुमार पांडे एवं दुर्गा सिंह को भी जान से मारने की धमकी दी गई,और जाते-जाते यह भी कह दिया गया कि तुम तो अभी बच्चे हो तुम को हम देख लेंगे नहीं तो ₹1000000 रुपया राम कुमारी देवी से दिलवा दो। तभी हम तुमको इस जमीन पर कब्जा करने देंगे। मगर जब विकास कुमार पांडे ने मना किया, रिटायर्ड पुलिस अफसर शिव मुनी प्रसाद ने कहा है कि तुमको हम न्यायालय में घसीट देंगे हम मानवाधिकार से जुड़े हुए हैं।

जानकारी के लिए आप लोगों को यह बता दें कि यह वही गुप्ता स्वीट है जहां पर मनोज चौधरी को जिंदा जलाकर गुप्ता के परिवार ने उनके परिजनों को रोता बिलखता छोड़ दिया धा।

दरभंगा से राजू सिंह कि रिपोर्ट ।