दरभंगा, 02 जून 2022 :- असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा डॉ. अनिल कुमार ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि जिला में *”हर घर दस्तक 2.0″* का क्रियान्वयन सफलता पूर्वक किया जाना है।
उक्त कार्यक्रम का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त अम्रिसा बैंस की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग एवं अन्तर विभागीय पदाधिकारियों, कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत सहयोग देने वाले पार्टनर एजेन्सी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई है।
उन्होंने *”हर घर दस्तक 2.0″* के सफल क्रियान्वयन हेतु निम्न निदेश/उद्देश्य की प्राप्ति हेतु दिया गया है :-
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम प्रखण्ड स्तर पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष को सक्रिय करते हुए उक्त कार्यक्रम का अनुश्रवण यथा प्रत्येक घंटे उक्त कार्य में संलिप्त कर्मियों की प्रगति प्राप्त किया जाय, जिसका अवलोकन करते हुए प्रगति धीमी रहने पर प्रगति में तेजी लाने हेतु सम्बन्धित को निदेशित किया जाय।
उन्होने कहा कि प्रखण्ड नियंत्रण कक्ष में महिला पर्यवेक्षिका, आई.सी.डी.एस एवं शिक्षा विभाग के कर्मियों का सहयोग प्राप्त किया जाय।
इसके साथ ही प्रखण्ड स्तर पर माइक्रो प्लान के अनुसार चिकित्सा पदाधिकारियों को उक्त कार्य के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी दी जाय, जिनका दायित्व होगा की हर घर दस्तक 2.0 के क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं एवं आवंटित पंचायत में लक्षित लक्ष्य की उपलब्धि ससमय सुनिश्चित करायी जाय।
कोविड टीका से वंचित एवं निर्धारित टीको के लिए ड्यू लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें उनके गाँव में टीकाकरण की सेवा उपलब्ध कराना, इस हेतु आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्त्ता, विकास मित्र, शिक्षा विभाग के द्वारा 07 दिनों के अन्दर अपने-अपने पोषक क्षेत्र का ड्यू लिस्ट तैयार किया जाय।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा अपने पोषण क्षेत्र के प्रत्येक घरों भ्रमण कर घर के 12 वर्ष से उपर आयुवर्ग के प्रत्येक सदस्यों के लिए कोविड 19 के लिए निर्धारित टीको को प्राप्त करने सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर निर्धारित टीको से वंचित सदस्यों की सूची तैयार करेंगे तथा गाँव में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र की तिथि से अवगत करायेंगे।
स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता,आंगनबाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र,शिक्षा विभाग के द्वारा सत्र दिवस के दिन सभी पात्र लाभार्थियों को सत्र पर आने हेतु उत्प्रेरण किया जाय।
60 दिनों तक चलाये जाने वाले हर घर दस्तक 2.0 अभियान के दौरान प्रत्येक माह पंचायतवार अभियान चलाये जायेंगे।
” एक दिन एक पचायत” अभियान के अन्तर्गत पंचायत के सभी गाँवों/वार्ड में आवश्यक टीकाकरण दल के साथ कोविड टीकाकरण हेतु सत्र आयोजित किये जायेगें, इस हेतु पर्याप्त भैक्सीनेटर एवं भेरीफायर की प्रतिनियुक्ति की जाय।
आयोजित किये जाने वाले सत्रों पर टीकाकरण दल के साथ आवश्यक पर्यवेक्षक भी सम्बद्ध किये जाये जिनमें सहयोगी संस्थानों के प्रखण्ड स्तरीय कर्मियों का भी सहयोग लिया जाय।
सत्र पर अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ एन.सी.डी. कार्यक्रम से सम्बन्धित यथा शुगर जाँच, बी.पी. जाँच, हिमोग्लोबिन जाँच की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय, जिससे लाभार्थियों का उत्प्रेरण हो सके, इस हेतु आर.बी.एस.के.दल, अन्य चिकित्सकों एवं कर्मियों को टैग करते हुए मेडिकल टीम का गठन किया जाय।
पंचायत में सत्र आयोजन से पूर्व सम्बन्धित पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों/जिविका/आंगनबाड़ी से आवश्यक समन्वय कर हर घर दस्तक 2.0 का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायी जाय।
सम्बन्धित स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता,आंगनबाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्त्ता, विकास मित्र, शिक्षा विभाग के द्वारा अपने क्षेत्र में सत्र आयोजन के एक दिन पूर्व सभी घरो का भ्रमण करते हुए पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें सत्र सम्बन्धित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायेंगी, जिसका पर्यवेक्षण प्रखण्ड स्तरीय कर्मियों द्वारा किया जाएगा।
हर घर दस्तक 2.0 अभियान के पूर्ण होने से पूर्व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से प्रतिरक्षित क्षेत्र की घोषणा प्राप्त करना यथा ‘ मेरा वार्ड / पंचायत प्रतिरक्षित ” जिससे उनमें एक प्रतिस्पर्धा उत्पन्न हो और अधिक से अधिक लोगो का उत्प्रेरण हो सके।
बाढ़ प्रभावित पंचायतो में हर घर दस्तक 2.0 अभियान बाढ़ होने के पूर्व कर लिया जाय, यह सुनिश्चित किया जाय कि हर घर दस्तक 2.0 के अन्तर्गत ससमय 07 बजे से वैक्सिनेशन कार्य प्रारम्भ हो।