कमतौल/जाले। बिहार सरकार के श्रम संसाधन व आईटी मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्वकर्त्ता आदरणीय नरेन्द्र मोदी की सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नमो एप लांच किया है। जिसमें 8 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा को बताया गया है। नमो एप में से यूथ इंडिया को कौन से काम सरकार ने 8 साल की अवधि में किए हैं, उसकी सही जानकारी एवं उसको जानने के साथ-साथ एक गेम की तरह खेलने का प्रयोजन भी किया गया है।
आगे कहा कि सरकार के द्वारा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मोदी सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। देश आज आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है और आज देश मोदी सरकार के 8 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को भी मना रहा है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, ये मोदी सरकार के काम करने का तरीका है, ये मोदी सरकार की आत्मा है। नरेंद्र मोदी के कार्यों में इनोवेशन हमेशा दिखाई पड़ता है। इसी इनोवेशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप के तहत माइक्रोसाइट पर एक मॉड्यूल खड़ा किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली है। सरकार के काम करने की शैली भी आज बदल गई है। 2014 से अब तक हमने एक लंबी यात्रा तय की है। आज हम देश में एक जिम्मेदार सरकार देखते हैं, आज हम प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पॉन्सिव सरकार देखते हैं। बदलाव की ये कहानी ही हमारी प्रगति की निशानी है। पहले योजनाएं केवल कागज पर ही बनती थी, लेकिन आज किसी भी योजना की घोषणा से लेकर उसके लागू होने तक उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। अंत्योदय को हमने तीव्र गति से आगे बढ़ाया है। राष्ट्र प्रथम को लेकर हमारी सारी नीति आगे बढ़ी हैं। पहले योजनाएं कागज पर ही बनती, कागज पर ही इंप्लीमेंट होती थी, कागज में ही उद्घाटन हो जाता है। आज योजना बनने से लेकर, उसके इंप्लीमेंटशन तक नीचले स्तर तक मॉनिटरिंग होती है। पिछली सरकार के 70 वर्षों में शिक्षा विभाग ने 6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाए गए थे। मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 6.53 लाख प्राथमिक विद्यालय बने हैं। यूनिवर्सल एजुकेशन की दृष्टि से हम आगे बढ़ रहे हैं। गरीब कल्याण अन्न योजना की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है। क्योंकि कोरोना संकट में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आर्थिक मामलों को भी किसी देश ने हल किया तो वो भारत है। 2 साल से करीब 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अब तक प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में अब तक 10 किस्तें दे दी हैं और 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये इस पर अब तक खर्च किए जा चुके हैं। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी को पास करवाना सरकार के लिए बहुत जद्दोजहद वाला काम था, लेकिन इस फैसले को मोदी सरकार द्वारा लिए बड़े फैसलों का हिस्सा माना जाता है। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा- 370, और आर्टिकल 35-ए, प्रावधानों को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया, इसके अलावा लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में घोषित किया गया था। पाकिस्तान पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक : उरी में हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर चढ़ाई करते हुए सफल एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर क्षेत्र में घुस कर भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक कर बड़ी संख्या में आतंकियों का खात्मा किया। वहीं, पुलवामा अटैक के बाद बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया था। इस फैसले को मोदी सरकार के सबसे सराहनीय और ऐतिहासिक फैसलों में गिना जाता है।
मोदी सरकार के सबसे अच्छे फैसलों में से एक तीन तलाक पर रोक लगाना भी है, यह भी ऐतिहासिक श्रेणी में आता है। मुस्लिम समुदाय के पुरुष लोग ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया था तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं ने इसका स्वागत किया था। बहुत जद्दोजहद और विरोध प्रदर्शनों के बीच इस कानून को अमलीजामा पहनाया गया था।
यह बाते पौनी गांव में सड़क उद्घाटन के क्रम में लोगो को संबोधन में शनिवार को कहें वहीं जाले विधानसभा क्षेत्र में 334 करोड़ रुपए की लागत से पांच सड़क का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। जिस में पीएमजीएसवाई योजना से निमरौली गांव से उसरा तक, अहियारी दक्षिणी सीमा से चनुआ रमणा गाछी तक,अहिल्या स्थान से चनुआ टोल तक, आरईओ योजना से पौनी गांव से मिल्की पौनी तक का सड़क, तथा नगरडीह में अनस सेठ के घर से हरिजन मुहल्ला शर्मा चौक तक शामिल है।