दरभंगा, 6 जून 2022 मंदसौर कांड की बरसी पर आयोजित “राष्ट्रव्यापी एमएसपी गारंटी दिवस” के मौके पर किसानों द्वारा उत्पादित हर फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी करने का कानून बनाने,देश में सभी जरूरतमंदों को जरूरत के अनुसार सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली का विस्तार करने, 9 नवम्बर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा और दिल्ली बॉर्डर के आंदोलनकारी किसानों से किए गए लिखित वायदे को तत्काल लागू करने, देश में सभी बटाईदार किसानों को किसान का दर्जा और पहचान पत्र जारी करने का कानून बनाने, देश के आदिवासियों, वन वासियों की जमीनों, जंगलों को कारपोरेट कम्पनियों के हवाले करने की कार्यवाहियों पर तत्काल रोक लगे, बिजली विभाग का निजीकरण बन्द हो, गांवों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने, फसल बीमा के नाम पर निजी बीमा कंपनियों द्वारा किसानों से ठगी व भारी लूट पर रोक लगाने, अनाज से शराब या इथिनाल बनाने, पशु चारे (भूसा- सूखी घास आदि) का ईंधन के रूप में इस्तेमाल पर कड़ाई से रोक लगाने। मत्स्य, कुक्कुट पालन, बागवानी, पान, मखाना, नर्सरी आदि गैर परंपरागत कृषि कार्यो को करने वाले किसानों को भी सरकारी अनुदान और प्राकृतिक नुकसान पर मुआवजा देने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमिटी के बैनर तले दरभंगा जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरना का नेतृत्व धर्मेश यादव, शिवन यादव व प्रवीण यादव ने सयुंक्त रूप से किया। धरना को भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, रंजीत यादव, रामवृक्ष यादव, रामनाथ यादव, मो0 जमालुद्दीन आदि ने भी सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्री मांग-पत्र डीएम को सौंपा गया।
06 Jun 2022
