जल्द ही एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री को आइसा के द्वारा भेजा जाएगा।

दरभंगा 8 मार्च 2022 आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज व जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने एक प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा 8वां व 5वां की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है। कही एक ही प्रश्न में सभी छात्रों को परीक्षा देने को कहा जाता है तो कही पुराने साल के प्रश्न को स्कूल में भेजा जा रहा है। जो साफ-साफ प्रश्नपत्र मामले में लूट को दर्शाता है। शिक्षा विभाग को भाजपा-जदयू सरकार के द्वारा लूट का अड्डा बना दिया गया है। उन्होने कहा कि कल एक विद्यालय में 5वां का परीक्षा में एक प्रश्न पत्र देकर और बोर्ड पर सवाल लिखाकर परीक्षा लिया गया। वही आज 8 वां की परीक्षा में गणित के पेपर में एक पन्ना का प्रश्न ही गायब कर दिया गया। जिससे छात्र-छत्राओ के बीच संसय उत्पन्न हो गयी है। शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे गलती कर पूरे प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा जगत को बदनाम करने का काम किया है।
आइसा नेताओ में सरकार से मांग किया है कि प्रश्न पत्र मामले में एक बार फिर शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारी पर करवाई किया जाय। तथा पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय।
आइसा नेताओ में कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जाएगी।