दिनांक 17 जून 2022 सी.एम. साइंस कॉलेज, दरभंगा के कैंपस में 8 बिहार बटालियन एन.सी.सी, दरभंगा द्वारा आयोजित वार्षिक एन.सी.सी,कैंप का पांचवा दिन योगाभ्यास ,राजकीय भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान,दरभंगा के डॉक्टर दिनेश कुमार,आयुर्वेद के वरिष्ठ प्राध्यापक योगा से लाभ एवं स्वस्थ रहने पर व्याख्यान किया एवं एन.सी.सी कैडेट को प्रातः कालीन योगाभ्यास कराया गया।
वरिष्ठ प्राध्यापक ने कैडेटौं को बताया कि योगाभ्यास करने से छात्र छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । योग से छात्र एवं छात्राओं का यादाश्त शक्ति बढ़ेगा जिससे उसे अपने पढ़ाई में रुचि लगेगी। कैंप के रूटीन के अनुसार कैडेटों को एयर फोर्स स्टेशन, दरभंगा के फायरिंग रेंज पर तकरीबन 133 कैडेट्स बालक बालिका ने फायरिंग किया। सभी कैडेट बहुत ही उत्साह से फायरिंग में रुचि ले रहे हैं।
ट्रेनिंग कैंप के दौरान बहुत सारे एक्टिविटीज कराए जा रहे हैं ताकि बच्चों में एक अच्छा चरित्र विकसित हो सके, जिससे एक बेहतर एवं अच्छा सभ्य समाज का निर्माण हो सके। इस कैंप में सभी एनसीसी कैडेट उत्साह पूर्वक सभी इवेंट में भाग ले रहे हैं। मिल्लत कॉलेज ,एस. यू .ओ करण पांडे ने ईच- वन – टीच – वन 8 बिहार बटालियन एन.सी.सी, दरभंगा की शिझा मुहिम पर कैडेट को विस्तृत जानकारी दी ज्ञातव्य हो कि इस मूहीम में कई कैडेट्स पिछले कुछ समय से संलग्न हैं जिनका प्रदर्शन सराहनीय है।
इस कैम्प के दौरान कैडेट्स को मार्शल आर्ट की भी प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे छात्र छात्राएं काफी उत्साहित दिखा रहे हैं। इस कैंप के कैंप कमांडेंट कर्नल अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में कैंप का संचालन हो रहा है। इस कैंप में विभिन्न स्कूल कॉलेजों से आए हुए एनसीसी पदाधिकारी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के देखरेख में एवं सैन्य अधिकारी आरके रेड्डी, सेना के प्रशिक्षक के सहयोग से कैंप में विभिन्न तरह के एक्टिविटी चलाया जा रहा है ताकि 10 दिवसीय कैंप में विभिन्न स्कूल कॉलेज से आए हुए कैडेट के अंदर एक अच्छा नेतृत्व क्षमता ,चरित्र निर्माण , क्रिएटिविटी एवं अच्छा हुनर का गुण विकसित हो सके।
17 Jun 2022
