आज दिनांक 11/06/2022 को भारतीय जनता पार्टी जिला की बैठक जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा में लहेरियासराय परिसदन में आहूत हुआ । *जिला अध्यक्ष *जीवछ सहनी* ने कहा कि *सेवा समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत* लाभार्थी सम्मेलन का आजोजन तरौनी गाँव के बाबा पोखर पर दिनांक 14/06/2022 को दिन के 1 बजे आयोजित होने तय हुआ है।
maithilinewsnetwork
इस सम्मेलन का मुख अतिथि माननीय जनक चमार बिहार सरकार के मंत्री होंगे ।इस सम्मेलन में 5000 लाभार्थी भाग लेंगे। 14/06/2022 को सुबह 9 बजे नवनियुक्त विधानपार्षद हरि सहनी जी का स्वागत मब्बी में होगा। जिला अध्यक्ष के कहा कि 13 को सी एम कॉलेज के हॉल में ओ बी सी मोर्चा के सम्मेलन में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ कई मंत्री भाग लेंगे।

इस बैठक को संबोधित करते हुए *सांसद गोपाल जी ठाकुर* ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा में 8 साल पूरे होने को भाजपा काफी जोर शोर से मनाने की तैयारी में है। भाजपा ने इस कार्यक्रम को सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया है। इसकी शुरुआत पीएम मोदी के जन्मदिन से होगी। भाजपा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाएगी।

7 अक्टूबर को ही पीएम मोदी का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर 20 साल पूरे हो रहे हैं।2014 से 2019 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के बाद PM मोदी ने मई 2019 में शानदार जीत के बाद दोबारा पीएम पद की शपथ ली. वह स्वतंत्रता के बाद पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक अपने कार्यकाल के साथ गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं.

2014 और 2019 के चुनावों में जीत पीएम मोदी की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने कई कल्याणकारी पहल की हैं. आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है, जिसमें 50 करोड़ से ज्यादा भारतीय शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री जन धन योजना के हिस्से के रूप में 35 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले गए हैं, जिसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय का बैंक खाता खुलवाना हैं. समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए बीमा और पेंशन कवर के अलावा, जैम ट्रिनिटी (जन धन-आधार- मोबाइल) से पारदर्शिता और गति पैदा हुई है.

गुजरात के एक छोटे से कस्बे में हुआ था जन्म
पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे में हुआ था. वह एक गरीब परिवार में पले-बढ़े और जीवन की शुरुआती कठिनाइयों ने उन्हें कड़ी मेहनत का मूल्य सिखाया. राजनीति में प्रवेश से पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ काम किया और बाद में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन के साथ काम करते हुए राजनीति में शामिल हो गए.

जीवन में बदलाव लाने के लिए टेकनोलॉजी का उपयोग । आज हर्ष के साथ हम कह सकते है कि भारत के कोई भी परिवार किसी न किसी और से लाभान्वित हो रहे है ।आज कॅरोना में मुक्त आज गैस देने का कार्य किया गया ।ऐसे परिवार जो किसी रूप में कोई योजना से लाभ प्राप्त किये हो वैसे परिवार को इस सममेलन में अबश्य लाये।

जितने सारे योजना अभी चल रहा है उस सभी योजना को कार्यकर्ता घर घर जाकर बतलाये और ऐसे परिवार जो बंचित है और जिसको लाभ मिलना चाहिए उस परिवार को चिन्हित कर जनप्रतिनिधियों को दे। आज सभी जनता सभी मांग को पूरा करने बाले प्रधानमंत्री को लम्बी आयु के आशीर्वाद के साथ इस सम्मेलन में आकर सफल बनायें ।

इस बैठक में नवनियुक्त विधानपार्षद हरि सहनी,उप महापौर भारत सहनी, प्रदेश मंत्री धर्मशीला गुप्ता ,ज्योति कृष्ण झा लवली,सुजीत मल्लिक,विजय चौधरी, अभय झा ,अमलेश झा ,उमेश चौधरी, ब्रह्मा नंद यादव,अजय राम,पिंटू कुमार झा ,संतोष पौद्दार ,मीना प्रसाद,राजेश रंजन,संजीव साह,संजीव गुप्ता ,रामाज्ञा चौधरी,सुरेंद्र सिंह,डॉ आमोद झा।