maithilinewsnetwork

आज रविवार को राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव के 75 वा “जन्म -दिन” पखवाड़ा के तहत समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ पंचायत के खिरहर पोखर तथा मोहनपुर के दलित बस्ती में “समाजिक न्याय और सदभाव दिवस ” के रूप में मनाया गया l मौके पर लगभग 250 गरीब लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी तथा गरीबो को सम्मानित किया गया l

स्थानीय विधायक व राजद के प्रांतीय प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि गरीबो के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव जी का जन्म दिन यह प्रेरणा देता है कि उनकी तरह ही मुखरता से गरीबों शोषितों और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ते रहें। लालू जी ने बिहार की तमाम सामाजिक विसंगतियों को खत्‍म किया और गरीबों के हक़ का झंडा बुलंद किया। चाहे कितनी भी विषम परिस्थिति आई, कभी घुटने नहीं टेके, कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वो आज भी बिना थके, बिना झुके लड़ रहे हैं।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि लालू जी, गरीब -गुरबों , पिछड़े , दलित शोषित , वंचित के बुलंद आवाज के प्रतीक है तथा उनका सम्पूर्ण जीवन समाज के कल्याण , राष्ट्र के विकास तथा सामाजिक न्याय व कौमी एकता को समर्पित रहा हैl कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव तथा संचालन स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कीl

मौके पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , पूर्व सरपंच विष्णु , पूर्व मुखिया चन्दन कुमार , प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार , सोनी सिंह , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला राजद महासचिव जगदीश राय, रामकुमार राय, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, शशि यादव, राकेश यादव, रवि आनंद , सतीश यादव , रूहुल्लाह खान गुड्डू , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , संतोष यादव, मुकेश यादव, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू, मन्नू पासवान, प्रमोद कुमार पप्पू , रंजीत कुमार रम्भू , नंदन यादव , मनोज कुमार राय, विमल पासवान तथा जयलाल राय आदि मौजूद थे l