दरभंगा, 13 जून 2022 :- जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद द्वारा सूचना निर्गत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के तहत दरभंगा जिला में 31 मार्च 2022 तक कुल – 1902 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि साक्षात्मकार की पूर्व निर्धारित तिथि की सूचना जाँच दल द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित आवेदकों को उपलब्ध करया जा चुका है। स्थल जाँच के उपरान्त आवेदकों का साक्षात्कार/कागजात सत्यापन का कार्य कादिराबाद बस स्टैण्ड के निकट जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डी.आर.सी.सी.), दरभंगा में सम्पन्न किया जना है।
 
उन्होंने कहा कि साक्षात्कार हेतु अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना-सह-उव विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस की अध्यक्षता में प्रखण्डवार तिथि निर्धारित की गयी है।
  उन्होंने कहा कि 16 जून 2022 से 18 जून 2022 तक दरभंगा सदर, बहादुरपुर, सिंहवाड़ा, जाले एवं केवटी तथा 18 जून 2022 को हनुमाननगर प्रखण्ड के आवेदकों का साक्षात्कार/कागजात सत्यापन का कार्य किया जाएगा।
  वहीं 20 जून 2022 को दरभंगा सदर, बिरौल, बहेड़ी, मनीगाछी, हनुमाननगर एवं हायाघाट प्रखण्ड का, 21 जून 2022 को गौड़ाबौराम, बिरौल, बहेड़ी, मनीगाछी एवं हायाघाट प्रखण्ड का, 22 एवं 23 जून 2022 को गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर, अलीनगर, घनश्यामपुर, तारडीह एवं बेनीपुर प्रखण्ड का आवेदकों का साक्षात्कार/कागजात सत्यापन का कार्य किया जाएगा।
      उन्होंने कहा कि 24 एवं 25 जून 2022 को सभी प्रखण्डों के छूटे हुए आवेदकों का साक्षात्कार/कागजात सत्यापन का कार्य किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि उपरोक्त तिथि को 10ः30 बजे पूर्वाह्न से 05ः00 बजे अपराह्न तक आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदकों का ओवदन में संलग्न किये गये सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति, बैंक पासबुक आदि कागजात के साथ स्वंय भाग लिया जाना अनिवार्य होगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखण्डों के आवेदक, जो अपने-अपने प्रखण्डों के लिए निर्धारित तिथि में साक्षात्कार/कागजात सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं होंगे, उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा।