दरभंगा। भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन ओझौल मध्य विद्यालय में आयोजित हुआ। कन्वेंशन की अध्यक्षता विनोद सिंह, प्रवीण यादव व सत्यनारायण पासवान की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल ने किया।
maithilinewsnetwork
कन्वेंशन को भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव, जिला कमिटी सदस्य सत्यनारायण मुखिया, नागेन्द्र यादव, दामोदर पासवान, विलक्ष्ण यादव, सुनीता देवी, रेखा देवी, प्रमिला देवी, महेश्वर राम, मंजीत शर्मा, हरिश्चंद्र शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी-नीतीश की डबल इंजन की सरकार गरीबों के ऊपर बुल्डोजर चलाने वाली सरकार साबित हो रही हैं। आज गरीबों के जमीन-वास, राशन, रोजी-रोटी पर हमला किया जा रहा हैं। इसके खिलाफ ग्रामीण गरीबों को गोलबंद करते हुए बड़ी लड़ाई वक़्त का तकाजा हैं।

कन्वेंशन से एक सप्ताह का सघन अभियान चलाते हुए 21 जून को बहादुरपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर ग्रामीण गरीबों प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।