maithilinewsnetwork
मनीगाछी। चिन्हित मध्य विद्यालय, बलौर में सोमवार को प्रखंड के सभी मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीडीओ अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 12 से 14 एवं 15 से 17 आयु वर्ग के प्रथम एवं द्वितीय डोज के टीकाकरण से वंचित किशोर एवं किशोरियों की सूची प्रधानाध्यापकों द्वारा उपलब्ध कराई गई।

बीडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को टीकाकरण से वंचित बच्चों को सूचित कर यथाशीघ्र टीकाकरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने 14 जून से उच्च विद्यालयों के खुलने के उपरांत 2 दिनों के अंदर शिविर लगाकर टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीकाकरण करवाने का निर्देश भी प्रधानाध्यापक को दिया। बैठक से अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कारवाई करते हुए बीडीओ ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है।

उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रेजा आलम, बीईओ देवनाथ सिंह, मध्य विद्यालय बलौर के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार तिवारी, शिक्षक फिरोज अहमद सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे।