मंत्री जल संसाधन विभाग ने पाँचों बाढ़ प्रमण्डल का किया हवाई सर्वे।

दरभंगा हवाई अड्डा के रिंग बाँध का किया निरीक्षण।

दरभंगा, 14 जून 2021 :- बिहार सरकार के माननीय मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल एवं अभियंता प्रमुख, बाढ़ तथा मुख्य अभियंता, बाढ़, मुख्य अभियंता (योजना एवं निगरानी) के साथ दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, बेगुसराय एवं खगड़िया बाढ़ प्रमण्डल के नदियों, तटबंधों एवं तटबंध निर्माण कार्य का निरीक्षण हवाई सर्वें कर किया गया।

दरभंगा हवाई अड्डा को बाढ़ के दौरान सुरक्षित रखने हेतु हवाई अड्डा के चारों ओर लगभग 11.85 किलोमीटर में बनाये गये रिंग बाँध का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दरभंगा हवाई अड्डा के गेट के समीप बनाये जा रहे मिथिला पेंटिग कार्य का भी निरीक्षण किया गया।
 
कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमण्डल, दरभंगा ने बताया कि हवाई अड्डा के गेट पर 03 एवं ट्रमिनल के अन्दर के रास्ते में 07 स्ट्रक्चर बनाया गया है, जिस पर मिथिला पेंटिग करायी जा रही है।

माननीय मंत्री ने कहा कि सभी पेंटिग के ऊपर जल संसाधन विभाग, बिहार का नाम अंकित करवाया जाए तथा ट्रमिनल के अन्दर सातों स्ट्रक्चर के बीच वाले स्ट्रेक्चर में मैथिल कवि विद्यापति का चित्र बनाया जाए।

इसके पूर्व माननीय मंत्री द्वारा घनश्यामपुर प्रखण्ड में दाँया कमला-बलान तटबंध के ग्राम – जयदेवपट्टी से ग्राम – रसियारी तक तटबंध उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण तथा तटबंध को मोटरेबल बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया।

उक्त अवसर पर अलीनगर के माननीय विधायक मिश्रीलाल यादव, सचिव, जल संसाधन विभाग संजय कमार अग्रवाल उपस्थित थे।