maithilinewsnetwork
कमतौल। स्थानीय थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों के प्राथमिकी अभियुक्त को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक मामले के कमतौल थाना कांड संख्या 115/ 15 दिनांक 14 -09-15 धारा 400/420/413/414/467/468/ (120 बी) 34 भादवि के प्राथमिकी अभियुक्त सीतामढ़ी जिला के बेला थाना क्षेत्र के डीमाही वेला गांव के वार्ड दो निवासी स्व: लाल मोहम्मद के पुत्र रब्बानी को उसके घर से थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने रविवार की रात सदलबल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

जिसे सोमवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं कमतौल थाना कांड संख्या 44/20 दिनांक 24/2/20 धारा 376/354 ()ि 504/506/34 भादवि एवं 65/67 आईटी एक्ट के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त सुनील झा पिता लक्ष्मी नारायण झा को सीतामढ़ी जिला के सुरसंड थाना क्षेत्र के भिट्ठा मोड़ ओपी के श्रीखंडी गांव निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसे भी सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त वर्षो से फरार था।