अभियंताओं के साथ विधायक की समीक्षा बैठक
दरभंगा। जदयू विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि योजनाओं का चयन और गुणवत्तापूर्वक उसकी रख-रखाव में अभियंताओं की भूमिका अहम होती है। विधायक आज बहेड़ी प्रखंड के दोहट नारायण गांव में आरडब्लूडी, दरभंगा के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है। ऐसे में अभियंतागण अपने जिम्मेवारी को समझेंगे, तो निश्चित रूप से नया बिहार का निर्माण होगा।
इस अवसर पर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, दरभंगा के कार्यपालक अभियंता सुमन कुमार, सहायक अभियंता विवेक कुमार तथा जेई अरुण कुमार सहित कार्य प्रमंडल के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ विभाग के अंतर्गत निर्मानाधीन एवं लंबित योजनाओं, अनुरक्षण की राशि, योजनाओं की गुणवत्ता, एमआर योजनाओं की निविदा प्रकिया में पारदर्शिता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी प्रकार के योजनाओं के लिए प्राक्कलन बनाने में पूरी तरह से तत्परता दिखाये तथा सड़क पुल-पुलिए की भौगोलिक स्थिति का आंकलन करें ताकि बाढ़ एवं जल-जमाव की स्थिति में योजनाओं पर कोई प्रतिकूल दबाब नही बने।
विधायक डॉ. चौधरी ने बेनीपुर विधानसभा मे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना, मुख्यमंत्री संपर्क सड़क निर्माण योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा नावार्ड मद से बन रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ के आसन्न खतरे से निपटने के लिए इन योजनाओं मे तेजी लाने की आवश्यकता है। विधायक ने बेनीपुर विधानसभा के विकास मॉडल को देश स्तर पर स्थापित करने के अपने संकल्पों को दुहराते हुए कहा कि सड़क पुल-पुलिए के साथ तटबंधों एवं रेल कोर नेटवर्क का बहुत बड़ा जाल बिछाया जा रहा है, जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।
बैठक में सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रामशंकर सिंह, दिलीप कुमार, विजय महतो, अशोक कुमार सिंह, संतोंष साह, संजीव कुमार, सरिता देवी, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, फूलकुमारी देवी, रामपुकार मंडल, सुरेन्द्र ठाकुर, महेश मंडल, अवधेश मंडल, सुभाष कुमार, सुमन कुमार, संजय मंडल, राजा बाबू शर्मा, ज्ञानदेव कुमार आदि शामिल थे।