दरभंगा, 15 जून 2021 :- कुशेश्वरस्थान पूर्वी तथा समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड में पड़ने वाले फुहिया-सिरनिया बांध जो कमला बलान तटबंध से संबद्ध है और जिसमें कुशेश्वरस्थान को बाढ़ से बचाव हेतु 28 सौ मीटर में तटबंध ऊंचीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है, का निरीक्षण जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन, कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल दरभंगा, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, अंचलाधिकारी कुशेश्वरस्थान पूर्वी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान पूर्वी के साथ किया गया ।


निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर शेष बचे हुए 360 मीटर, जिसमें पीसीसी सड़क है, को भी ऊंचीकरण करवाने का निर्देश दिया गया।