दरभंगा। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने आज यहां कहा कि बेरोजगारी पर सीधा प्रहार करते हुए मोदी सरकार ने देश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 18 माह में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती करने का आदेश दिया है। सांसद आज अपने आवासीय कार्यालय पर जनता दर्शन में जुटे आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मिशन मोड में ये भर्तियां करने का आदेश दिया है।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रोजगार के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी अग्निवीर योजना को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा देने के लिए यह महत्वपूर्ण भर्ती योजना साबित होगा। सांसद ने कहा कि इसमें अग्निवीर युवाओं को कम उम्र में सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार के काबिल भी बनाया जाएगा। चार साल के कार्यकाल में सेना के जवानों के साथ देश सेवा का मौका मिलेगा।

अग्निवीरों का चार वर्षीय सेवाकाल खत्म होने के बाद वे इच्छानुसार रेगुलर काडर के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन जवानों को सेवा से मुक्त किया जाएगा, उन्हें स्वरोजगार के काबिल बनाया जाएगा। साथ ही सशस्त्र बलों और अन्य सरकारी सेवाओं की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही अग्निवीर को पूर्व सैनिक कोटे का भी लाभ मिलेगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के कल्याण को विशेष तहरीज देते आए है। उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे आने वाले दिनों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को बेहतर मंच मिलेगा।