दलितों पर हमला एवं उत्पीड़न के खिलाफ 22 जून 2022 को होगा अन्गार घाट थाना का घेराव–महावीर पोद्दार।

भाकपा माले डढिया मुरियारो शाखा के तत्वावधान में दलितों पर हमला एवं उत्पीड़न के खिलाफ गाँव में ही प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

उजियार पुर दिनांक:-16 जून 2022 प्रतिरोध मार्च में अन्गार घाट थाना कान्ड सन्ख्या-40/2022 के अभियुक्त उगन सिंह को गिरफ्तार करने, दलितों को धमकाने, मुकदमा उठा लेने के लिए दबाब बनाने के खिलाफ आन्दोलनकारी नारे लगा रहे थे। प्रतिरोध मार्च के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गई। वार्ड 15 में हुए प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता अमरजीत पासवान ने की।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि पन्चायत के किशुन पासवान को निर्दयता पूर्वक एवं बेरहमी से उस वक्त उगन सिंह मार पीट कर बुङी तरह जख्मी कर दिया जब वह 9:30 बजे रात्री में भगवान के पूजा में गाँव में प्रसाद लेने गया था। घटना का कारण है कि एक दिन पहले किशुन पासवान को उगन सिंह कहा था कि मेरा काम करो और उसने कहा था कि अब हम कोचिंग पढने जाते हैं काम नहीं करेंगे।इसी बात से बौखलाहट में घटना को अन्जाम दिया।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से स्पष्ट होता है कि दलित विरोधी सामन्ती मानसिकता आज भी समाज में कायम है। उन्होंने कहा कि डेढ महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अत्याचारी को गिरफ्तार करने में विफल है। उन्होंने ऐलान किया कि पुलिस की विफलता और गिरफ्तारी एवं दलितों को धमकाने के खिलाफ 22 जून 2022 को अन्गार घाट थाना का घेराव किया जायेगा क्योंकि हमलावर उगन सिंह खुलेआम गाँव में घूम घूम कर दलितों को धमका रहा है।

प्रतिरोध सभा को शाखा सचिव शिव नारायण चौरसिया, के सी चक्रधारी, रोहित पासवान, राम भगत पासवान, अमर पासवान, सीता देवी, प्रमिला देवी, कुन्दन कुमार, सरिता देवी, रीता देवी, रवि पासवान, कुशो पासवान, बिभा देवी, उचित पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।