संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से नाट्य संस्था “कलर व्हील, दरभंगा” की पच्चीस दिवसीय प्रस्तुति परक अभिनय कार्यशाला का उद्घाटन मैथिली साहित्य परिषद, दिग्गी पश्चिम के परिसर में किया गया है।

इस पच्चीस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नारायण जी चौधरी ( मिथिला ग्राम विकास परिषद अध्यक्ष), अमिताभ बच्चन (वरिष्ठ पत्रकार), प्रकाश बंधू ( वरिष्ठ रंगकर्मी एवं थियेटर यूनिट के संस्थापक), कमलेन्द्र चक्रपाणि ( वरिष्ठ रंगकर्मी) मौजूद थे। इसी क्रम में इस कार्यशाला के निर्देशक श्याम कुमार सहनी ने खूबसूरत पौधा देकर हमारे सभी अतिथियों और मिडिया बन्धुओं को सम्मानित किया। साथ ही सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

कार्यशाला निर्देशक श्याम कुमार सहनी ने कहा कि रंगमंच में भी बेहतर भविष्य हो सकता है और इसमें अपार संभावनाएं है। और जो भी प्रशिक्षु हैं उन्हें रंगमंच के माध्यम से जीवन जीने की कला सीखाएंगे। इस कार्यशाला में आस-पास के विभिन्न जिलों के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। जिसमें दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा आदि शामिल हैं।

आज के इस उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन सर ने कहा कि यह कार्यशाला दरभंगा रंगमंच को एक नई ऊंचाई देगा और एक यहां के कलाकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। नारायण सर ने प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन दिया। साथ ही प्रकाश बंधु ने कहा कि इस कार्यशाला में अभिनय के अलावा प्रशिक्षुओं को क्राफट के साथ-साथ थियेटर की बारिकियों की जानकारी भी दी जाएगी।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का मंच संचालन निकिता कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रवीण कुमार ,उत्सव वत्स, रौशन कुमार , नीतीश कुमार , मोहम्मद असलम, निशांत कुमार , उज्जवल वत्स, ऋषभ कुमार, विक्रम कुमार, अभिषेक गामी, निशांत राज, राजेश शर्मा आदि शामिल थे।