आज दिनांक 21 जून 2022 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” थीम ‘शांति और सद्भाव के लिए योग’ पर व्याख्या ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी एवं वीडियो मैसेज के द्वारा इसकी महत्ता का प्रसार करने के उद्देश्य से संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्थान के निदेशक *प्रोफेसर बी.एस. झा* ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में योग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और छात्राओं से नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि योग निरोग रहने एवं प्रसन्न रहने के लिए अति आवश्यक है।
संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी *डॉ रश्मि कुमारी* के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन हुआ। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि योग ऐसा माध्यम है जिसे संसार को एक सूत्र में बांधा जा सकता है। योग से ही पूरे विश्व की शांति और सद्भाव संभव है। कार्यक्रम में अंकिता, भाव्या, नेहा कुमारी, अर्चना कुमारी, शालिनी प्रिया, आंचल श्री, स्वेता एवं संचिता सहित प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण ने अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
21 Jun 2022