*बिहार में गरीबों पर बढ़ते अत्याचार को रोकने की गारंटी करे नीतीश सरकार – भाकपा-माले।*
उजियारपुर , 25 जून 022 । प्रखंड के मालती चौक पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने मुसरीघरारी थानाध्यक्ष के मिलीभगत से बथुआ के मुसहर समुदाय के घर को दबंगों के द्वारा उजाड़ने और जानलेवा हमला करने और खानपुर सीओ के मिलीभगत से वर्मा विस्थापित परिवारों को सरकार से प्राप्त अधिग्रहीत जमीन हड़पने में भूस्वामी से सांठगांठ करने के खिलाफ मुसरीघरारी थानाध्यक्ष और खानपुर सीओ का पुतला दहन किया ।
मौके पर आयोजित प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान ने किया । भाकपा-माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि पूरे सूबे में गरीब -मजलूम परिवारों को दबंगों के द्वारा बेतहाशा तंग -तबाह और प्रतारित किया जा रहा है । सरकार सुनियोजित तरीके से दबंगों और भूमाफिया का मनोबल बढ़ाने का काम कर रही है ।
प्रतिरोध सभा को भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, रेवती रमण चौधरी,भीम सहनी,इनौस प्रखंड सचिव राहुल राय, सुधांशु प्रियदर्शी, नीतीश कुमार साह,मो०अमजद,मो० उस्मान, रामलोचन सिंह, तीलो सदा, मो० सलीम,मो० रूखसार,मो० सकूर,मो० सफाक,मो० सद्दाम,मंटुन कुमार,मो० शमशेर, रोहित पासवान,सरोज कुमार सदा आदि ने संबोधित किया ।
25 Jun 2022