दरभंगा । आज दरभंगा के राजकीय रविदास मध्य विद्यालय में शारीरिक शिक्षक सह स्वास्थ अनुदेशक नियोजन के लिए काउंसलिंग चल रहा था जिसमें 2 प्रखंडों की काउंसलिंग इस मध्य विद्यालय में चल रही थी एक अलीनगर दूसरा गौरा बौराम ।
अलीनगर में कुल 8 सीट पर नियोजन के लिए 8 आवेदन आया था और गौरव बड़ा में कुल 12 सीट पर नियोजन के लिए 56 आवेदन आया था 56 में से 50 आवेदन को सेलेक्ट कर लिया गया और 6आवेदन को रिजेक्ट किया गया था लेकिन आज दो प्रखंड जिसमें 20 सीट है !
इन दो प्रखंडों से केवल 1 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे और काउंसलिंग के समय अभियार्थी के मार्कशीट पर फोटो नहीं मिलान हो पाया जिससे अलीनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को शक हुआ उसके बाद वह खोजबीन करना शुरू किये तो बाद में पता चला कि वास्तविक अभ्यार्थी विजय कुमार की जगह नीरज कुमार काउंसलिंग करवाने पहुंचा था और बहुत होशियारी से वास्तविक अभ्यार्थी के फोटो के जगह अपना फोटो चिपकाया।
उसके बाद काउंसलिंग कराने पहुंचा लेकिन बीडियो अलीनगर की नजर मार्कशीट पर मौजूद फोटो पर पड़ी और अभ्यार्थियों पर जिसका मिलान नहीं हो पाया तो छानबीन किया गया कि यह लड़का जो अभी काउंसलिंग में आया है वह फर्जी है अर्थात मुन्ना भाई है और मुन्ना भाई को जो छोड़ने आया था उसे भी नियोजन इकाई की टीम ने पकड़ा और पूछताछ किया तो पता चला कि मुन्ना भाई के रूप में जो लड़का कार्य कर रहा है उसका सहयोग दूसरा लड़का बिट्टू कुमार कर रहा था जो आपको तस्वीर में दिख सकता है लेकिन आज आश्चर्य की बात यह है कि 2 प्रखंडों के 20 सीट पर एक भी अभ्यर्थी नियोजन के लिए उपस्थित नहीं हुए फर्जी अभ्यर्थी को छोड़कर।
25 Jun 2022