समस्तीपुर। आज शनिवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शहर के मोडेल इंटर कॉलेज परिसर में लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बन रहे अल्पसंख्यक छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया l

मौके पर मौजूद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार राय ने बतलाया कि अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कार्य 09 मई 2022 को प्रारम्भ किया गया है तथा 01 वर्ष के अंदर 04 मंजिला छात्रावास बन कर तैयार हो जायेगा l इसकी कुल लागत 04 करोड़ 46 लाख है l कुल बेडो की संख्या 100 है l कुल रकवा 5258 वर्ग फीट है l छात्रावास 04 मंजिल का है l जिसमे 01 कैंटीन, 01 आगंतुक कक्ष, 32 शौचालय, 16 स्नानघर, 01 लाइब्रेरी तथा प्रत्येक बेड के साथ अलमीरा की सुविधा उपलब्ध होगी l

विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर में अल्पसंख्यक छात्रावास का शिलान्यास वर्ष 2006 में ही मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था लेकिन सरकार के द्वारा टालमटोल की रवैया की वजह से निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो रहा था l इस मामले को उन्होंने दर्जनों बार बिहार विधानसभा में उठाया , मुख्यमंत्री तथा विभागीय मंत्री से मिल कर आग्रह किया व दर्जनों बार विभागीय सचिव को पत्राचार कियाlउनके अथक प्रयास से समस्तीपुर जिला में अल्पसंख्यक छात्रावास का सपना साकार होने वाला है l फलतः यहाँ के छात्रों को बेहद सुविधा होगी l

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा का चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता है तथा क्षेत्र में विकास की गाथा लिखने में वो सफल भी रहे है l उनका हर पल क्षेत्र की जनता जनार्दन की सेवा के लिए समर्पित है l

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , सहायक अभियंता मोo शाहिद, कनीय अभियंता शैलेन्द्र कुमार , राजद नेता संदीप सरकार, मोo नौशाद, मोo डब्लू खान, मोo पप्पू मस्तान , राकेश यादव तथा जयलाल राय आदि मौजूद थे l