वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा भारतीय वायुसेना की कई शाखाओं में अधिकारियों के चयन के लिए आयोजित एक परीक्षा है। AFCAT वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। आज AFCAT के लिखित परीक्षा का परिणाम आया है।
लिखित परीक्षा में पास होने वाले छात्र अगले महीने साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे। आज AFCAT के लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकलने के बाद खुशियों की शहनाई राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर के विशनपुर स्थित आवास पर भी गूंजी। इनके पुत्र कुमार निशांत ने अपने पहले ही प्रयास में 180 अंक लाकर लिखित परीक्षा उर्तीण की है। जबकि लिखित परीक्षा हेतु कट ऑफ मार्क्स 157 था।
कुमार निशांत के शानदार सफलता को लेकर आज दोपहर से ही राजद प्रवक्ता के आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। राजद प्रवक्ता खुद मिठाई खिला कर सबो का स्वागत कर रहे थे।कुमार निशांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता को दिया है। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिलावासियों को निशांत पर गर्व है। निशांत ने समस्तीपुर का नाम रौशन किया है।
09 Mar 2022