#MNN@24X7 दरभंगा, 20 नवम्बर, जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत “आर्थिक हल युवाओं को बल” के अन्तर्गत बिहार के युवाओं के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा संचालित राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना हेतु जाले प्रखण्ड के कमतौल नगर पंचायत स्थित R.S.GIRLS HIGH SCHOOL KAMTAUL एवं +2 J.M.H. SCHOOL KAMTAUL में कार्यशाला-सह-कांउसिलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि उपर्युक्त कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र दरभंगा राजेश कुमार रंजन द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यथा :- मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
सहायक प्रबंधक ने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 12वीं पास युवक/युवतियों, जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे होऔर रोजगार की तलाश में हो, उन्हें बिहार सरकार प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक सहायता राशि का लाभ देती है।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात जाले प्रखण्ड के कमतौल नगर पंचायत के पासवान टोल राढ़ी पूर्वी, पासवान टोल कमतौल के साथ-साथ अन्य चौक चौराहे पर उपर्युक्त योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट का विरतण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में +2 R.S.GIRLS HIGH SCHOOL KAMTAUL के प्रधानाध्यापिका श्रीमति संगीता कुमारी एवं +2 J.M.H. SCHOOL KAMTAUL के प्रधानाध्यापक श्री प्रदीप कुमार झा, कमतौल नगर पंचायत के विकास मित्र श्री राम बाबू राम एवं अन्य उपस्थित थे।