सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की निर्धारित तारीख व समय पर घोषणा के बाद परिणाम व स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक को बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर और हाल ही लांच किए गए परीक्षा संगम, parikshasangam.cbse.gov.in पोर्टल पर एक्टिव किया जाएगा। स्टूडेंट्स को इस लिंक क्लिक करना होगा और नतीजों के पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परिणाम के साथ-साथ विषयवार प्राप्तांक स्क्रीन पर देखे सकेंगे।

हालांकि, स्टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी भारत सरकार के डिजिलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in पर या इसके मोबाइल ऐप्प पर या उमंग ऐप्प से डाउनलोड करनी होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और स्कूल द्वारा आवंटित किए गए पिन नंबर को भरकर सबमिट करना होगा।

(सौ स्वराज सवेरा)