जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जावेद आलम के कार्यालय पहुंचकर पिडित दुवा दुकानदार में तीन सदस्यीय टीम ने जावेद आलम से मुलाकात की । प्रभावित मेडिकल दवा दुकानदारों के द्वारा आवेदन देकर डी एल एच ए श्री जावेद आलम से मिलकर कंपनसेशन सरकारी मदद दिलाने का आग्रह किया गया। श्री आलम ने कहा अभी फिलहाल 7 लोगों में तीन लोगों की ओर से आवेदन दिए गए हैं जहां तक संभव होगा सरकार की ओर से पीड़ितों को मदद दिलाई जाएगी। वही एक सवाल के जवाब में जिसमें चिन्हित 12 सदस्यों में से किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है उन्होंने कहा जांच चल रही है गिरफ्तारी करने का काम पुलिस और प्रशासन का है।
25 Mar 2022