#MNN@24X7 समस्तीपुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITI) – 2023 में समस्तीपुर के छात्रों की शानदार सफलता पर जितवारपुर वार्ड संख्या -17 में “सम्मान समारोह” आयोजित की गयी। जितवारपुर वार्ड संख्या-17 के निवासी व राजद नेता मनोज कुमार राय के पुत्र रवि शंकर कुमार रवि ने जिला में सामान्य कोटि में 1783 वा तथा पिछड़ा वर्ग कोटि में 693 वा स्थान प्राप्त किया है जबकि राजद नेता मनोज कुमार राय के भांजा व वीरनामा निवासी रामाकांत राय के पुत्र विवेक कुमार ने समस्तीपुर जिला में सामान्य कोटि में 250 वा एवं पिछड़ा वर्ग कोटि में 113 वा स्थान प्राप्त कर जितवारपुर का नाम रौशन किया है।
दोनों छात्रों को विधायक प्रेस प्रतिनिधि सह जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने मिठाई खिला कर बधाई दिया है तथा पुस्तक, कलम, डिक्शनरी प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया है। उन्होंने कहा कि रवि शंकर कुमार रवि तथा विवेक कुमार की इस स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं।उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी यह सफलता दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा देगी।
मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, राजद नेता मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू, धर्मनाथ यादव , रेलवे ट्रेड यूनियन नेता मौजे लाल सिह, व्यवसायी रामयतन राय, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, अमित कुमार ठाकुर, विजय कुमार, कामिनी कुमारी, डाo रामपुकार सिह, राकेश कुमार राय, धर्मेन्द्र कुमार, अर्जुन कुमार , जयलाल राय आदि मौजूद थे।