समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत के निवासी पंकज ठाकुर के पुत्र प्रियांक पंकज के JEE Mains में 99.29% अंक लाने पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि प्रियांक ने समस्तीपुर का नाम बिहार में रौशन किया है l समस्तीपुर को अपने बेटे प्रियांक पर नाज है l हम प्रियांक के उज्जवल व मंगलमय भविष्य की कामना करते है l उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है। सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि हम पहले अपने लक्ष्यों का चयन करें और फिर लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इमानदार प्रयास करें।
प्रियांक पंकज की शानदार सफलता पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व विधायक अशोक वर्मा , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना कुमारी , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, उप प्रमुख राजेश कुमार, समस्तीपुर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला पार्षद मोo अजहर आलम , समस्तीपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राजाराम राकेश यादव , रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , समाजसेवी ईo राजेश कुमार , लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू तथा जिला राजद सचिव राकेश यादव ने बधाई दी है l
13 Jul 2022