अनुश्रवण समिति की बैठक में सहायक अभियंता ने दिया आश्वाशन
#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानी रूसा द्वारा प्रदत्त राशि से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम यानी बीएसईआईडीसी द्वारा किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों के अनुश्रवण के लिए गठित कमेटी की मंगलवार को कुलपति डॉ शशिनाथ झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
चर्चा के क्रम में विभागीय सहायक अभियंता राकेश कुमार ने भरोसा दिलाया कि किये गए सिविल कार्यों में विश्वविद्यालय पदाधिकारियों द्वारा चिह्नित की गई त्रुटियों को अगले 15 दिनों के भीतर दुरुस्त कर दिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि निर्णय के अनुसार प्राक्कलन पर हुए कार्यो की मापी पुस्तिका विश्वविद्यालय के कार्यपालक अभियंता एनएन झा को सुपुर्द किया जाएगा और इसके बाद निशिकांत झा व विकास पदाधिकारी एवं भूसंपदा पदाधिकारी सामूहिक रूप से समीक्षा कर एक प्रतिवेदन तैयार करेंगे जिसे अनुश्रवण समिति की सात जुलाई को प्रस्तावित बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक में डॉ पवन कुमार झा, डॉ उमेश झा, डॉ दिनेश झा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।