#MNN@24X7 दरभंगा आज दिनांक 09.09.2023 को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश से पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 में छात्रा स्वयंसेवकों एवं दल नायक के रुप में योग्यतम का चयन शिविर हुआ आयोजित।

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र
विभाग में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में प्रतिभागिता के लिए छात्रा स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के चयन शिविर में शिक्षा शास्त्र विभाग सहित कई महाविद्यालयों ने दी प्रतिभागिता। चयन समिति के अध्यक्ष प्रो.दिलिप कुमार झा, क्रार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य डॉ सुधीर कुमार झा, सदस्य एनसीसी प्रतिनिधि गुरुप्रीत सिंह, उपकुलसचिव डॉ सुनील कुमार झा,पवन सहनी थे।

बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ त्रिलोक झा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, सांस्कृतिक एवं क्रीडा जैसी गतिविधियां संस्कृत विश्वविद्यालय को गौरव प्रदान करता है। चयनित हुए दलनायक के रुप में डा साधना शर्मा सहित छ: छात्रा स्वयंसेवक।

चयन समिति के अध्यक्ष स्नातकोत्तर धर्मशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दिलिप कुमार झा ने कहा कि ‘राष्ट्र देवो भव’की भावना से ओतप्रोत होकर स्वयंसेवक समाज के हित में काम करते हैं। संस्कृत का शुभाशित संदेश स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करता रहता है। शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों में रुचि रखते हैं, आवश्यकता है मार्गदर्शन तथा सुविधा उपलब्ध कराने की।

केएसडीएसयू रा.से.यो.के समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि हमारे चयनित स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस परेड 2024 में भाग लेने का अवसर मिले और बिहार के साथ संस्कृत विश्वविद्यालय गौरवान्वित हो इसकी कामना करता हूं। साथ ही स्वयं-सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व तन्मयता के साथ आप शिविर में भाग लें तथा अपने साथ विश्वविद्यालय एवं बिहार की प्रतिष्ठा को बढ़ायें। इसकी जानकारी पीआरओ निशिकांत सिंह ने दी।

संचालन रा.से.यो.के स्नातकोत्तर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ साधना शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ त्रिलोक झा ने किया।
कार्यक्रम में डॉ रविनाथ झा, डॉ मुकेश प्रसाद निराला,पावन सहनी आदि ने भी रखे विचार।एनएसएस कर्मी सुधीर सिंह स्वयंसेवक छात्रा नेहा, कुमारी मोना,अंजनी कुमारी, कुमारी प्रीति,शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा सिंह , रोशनी कुमारी, गुंजन कुमारी, गुलाब कुमारी आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता दी।

इसमें स्नातकोत्तर विभाग सहित सभी महाविद्यालय एवं शिक्षा शास्त्र विभाग के छात्रा स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।