#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 25.11.2022 को विश्वविद्यालय हिंदी विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा नवचयनित सहायक प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.राजेन्द्र साह ने कहा कि हिंदी विभाग के लिए यह गौरव का विषय है कि इस बार बहुत बड़ी संख्या में, लगभग 20 से ऊपर यहाँ के पूर्व और वर्तमान शोधार्थियों ने आयोग द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में अंतिम रूप से अपना स्थान सुनिश्चित किया है। व्यावसायिक शिक्षा के इस दौर में परंपरागत शिक्षा प्राप्त कर सहायक प्राध्यापक जैसे अति सम्मानजनक पद पर पहुँचे सभी अभ्यर्थियों को उन्होंने शुभकामनाएँ दीं।
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जब 2020ई० में इसकी रिक्तियों का विज्ञापन आया तब छात्र हितों को ध्यान में रखकर उन्होंने युद्धस्तर पर पीएच०डी० शोध- प्रबंधों का निष्पादन किया। उस दौरान एक दिन में 9 पीएच०डी० के साक्षात्कार ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों रूपों में आयोजित किये गए। यह संख्या अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उस समय किये गए कठिन परिश्रम का सुखद परिणाम आज आया है।
प्रो.साह,प्रो०चंद्रभानु प्रसाद सिंह, डॉ०सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, डॉ०आनंद प्रकाश गुप्ता, डॉ०मंजरी खरे आदि ने धर्मेन्द्र दास, मंजू सोरेन, शंभु पासवान, ज्वाला चन्द्र चौधरी, पुनीता कुमारी, अजय कुमार मंडल, शंकर कुमार, हरिओम कुमार साह, उमेश कुमार शर्मा, बलराम कुमार, खुशबू कुमारी, विनय शंकर, ऋचा कुमारी, अभिमन्यु बलराज,नीतू ठाकुर,माला कुमारी, कंचन माला,नरेश राम,चंदीर पासवान, वैद्यनाथी राम आदि वर्तमान और पूर्व शोधार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनसे नयी पीढ़ी को प्रेरणा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया|