#MNN@24X7 25 मई, विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर दरभंगा, मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र में प्री.पीएच.डी. कोर्स-वर्क, सत्र 2021-2022 का वार्गारम्भ हुआ। वार्गारम्भ की अध्यक्षता दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रुद्रकांत अमर ने की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ0 अमर में कोर्सवर्क के हरेक पहलु पर जानकारी देते हुए आगामी छह माह की कोर्स प्लान पर अपनी राय को छात्र -छात्राओं के बीच साझा किया। वहीं विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ0 संजीव कुमार साह ने कोर्स कर्म के सिलेबस एवं उस अवधि विशेष में उपयोग होने वाले तकनीकी आवश्यकताओं पर अपनी बात रखते हुए अपने अनुभव को छात्रों के बीच साझा किया।
साथ ही दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यपिका डॉ.प्रियंका राय ने अपनी व्याख्यान में शोध की गुणवत्ता एवं उसकी उपयोगिता आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक अपनी बातों को रखते हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।