दरभंगा – PFI मामले में आज सुबह सुबह NIA की टीम दूसरी बार दरभंगा पहुंचकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के राजटोली भिगो तथा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में अपनी करवाई कर रही है। NIA की एक टीम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के राजटोली भिगो मुहल्ला स्थित दानिश लॉज में जांच कर रही है। वही दूसरी टीम के द्वारा सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में मो. मुस्तकीम के घर पर पूछताछ चल रही है। वही मीडिया को इस छापेमारी से दूर रखा जा रहा है।
सूत्रों की माने तो आज पेशे से वकील नूरुद्दीन जंगी से पुछताछ के बाद NIA की टीम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के राजटोली भिगो मुहल्ला स्थित दानिश लॉज में करवाई कर रही है। सूत्रों की माने तो जंगी इसी लाॅज में आकर घंटो लोगो से मिलता था। वही सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में NIA की टीम मो. जाकिर के पुत्र मुस्तकीम के मां, पिता एवं भाई से पूछताछ कर रही है। इससे एक माह पूर्व भी NIA की टीम जंगी के परिवार व मुस्तकीम तथा उसी गांव के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के परिवार वालों से पुछताछ कर चुकी है।
बताते चले कि 11 जुलाई को पटना के फुलवारी शरीफ में दो संदिग्ध आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया और पटना पुलिस के द्वारा इस मामले में 26 लोगों पर नामजद FIR दर्ज किया गया। जिसमें से दरभंगा जिले से 3 संदिग्धों के नाम शामिल है। जिसमें एक दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली का रहने वाला है। जिन्हें पटना पुलिस के इनपुट पर उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ से पकड़ लिया हैं। वहीं सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी मो. जाकिर के पुत्र मुस्तकीम और उसी गांव के सनाउल्लाह उर्फ आकिब अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
08 Sep 2022
