RSS की तुलना PFI से किए जाने वाले बयान पर भड़के भाजपा सांसद, कहा SSP को बर्खास्त कर इनपे चलाया जाए देश द्रोह का मुकदमा
दरभंगा – दरभंगा के बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा RSS की तुलना PFI से किए जाने वाले व्यान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनका आतंकबादी संगठन से है संबंध। इनको ईलाज के लिए कांके पागलखाना जाना चाहिए और बिहार सरकार बर्खास्त कर इनपे देश द्रोह का मुकदमा चलए।
दरअसल पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा RSS की तुलना PFI से किए जाने के बाद बिहार की राजनीत गलियारा एक बार फिर से गर्मा गई है। भाजपा के नेता और मंत्री लगातार पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों पर शब्दों का प्रहार कर करवाई की मांग कर रहे है।
इसी कड़ी में दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पटना एसएसपी पर तंज कसते हुए कहा है कि इनका संबंध आतंकवादी संगठन के साथ है। इनकी गतिबिधियों की जाँच होनी चाहिए। साथ ही मानसिक दिवालियापन भी है। इनको ईलाज के लिए कांके पागलखाना भेजना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अविलम्ब इनको पटना एसएसपी पद से हटा कर इनको बर्खास्त करे।