#MNN@24X7 दरभंगा, दिनांक -25 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 के बीच अन्तरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवारा का आयोजन किया जा रहा है I

इसी क्रम में महिला विशेष कोषांग दरभंगा के सहयोग से हैकॉक इंस्टीच्युशन मध्य विद्यालय लहेरियासराय,दरभंगा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में छात्र,छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक ,भाषण ,चित्रकारी, गायन तथा रंगोली बनाकर इस जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को मन्त्र मुग्ध किया।

केंद्र प्रशासक अजमतुन निशा द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि लिंग आधारित हिंसा के प्रति खुद भी सजग बने तथा दूसरों को भी सजग बनाने का प्रयास करें I उन्होंने आगे बताया कि बाल विवाह एक गंभीर मानवाधिकार का उल्लंघन है,जो सीधे तौर पर लड़कियों एवं लड़कों के जीवन,स्वास्थ्य व सुरक्षा को खतरे में डालकर उनके भविष्य की संभावनाओं को सीमित करता है।

बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 से देश भर में लागू है। इसके तहत 18 वर्ष से कम आयु की लड़की एवं 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की शादी निषेध है। इसका उल्लंघन करने वाले पर 02 साल की सजा एवं एक लाख रूपये का जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान है।

उन्होंने आगे बताया कि महिलाओं से सम्बंधित किसी भी सहायता अथवा शिकायत के लिए 181 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया I

सामाजिक कार्यकर्ता रंजू कुमारी,महिला विशेष कोषांग दरभंगा द्वारा महिला एवं बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

मौके पर महिला थाना प्रभारी आरती कुमारी ,जिला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा महिला एवं बाल विकास निगम,सामाजिक कार्यकर्ता कन्नू प्रिया,विद्यालय के प्रधानाध्यापक इन्द्रजीत मिश्रा,शिक्षिका ज्योति राय ,श्रिष्टी मुखर्जी,विद्यालय के बच्चों समेत बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।