66वें प्रांत अधिवेशन में उत्तर बिहार प्रांत के सैंकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक कार्यकर्ता लेंगे भाग।

#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आगामी 29 से 31 दिसंबर तक पूर्णिया में आयोजित हो रहे अभाविप उत्तर बिहार के 66वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में किया गया।

इस मौके पर जिला संयोजक वागीश झा ने कहा कि एबीवीपी ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो कि हर वर्ष प्रांत अधिवेशन का आयोजन करता है। अधिवेशन में उत्तर बिहार प्रांत के 36 सांगठनिक जिलों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

प्रदेश कार्यकारिणी नवनीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर साल शैक्षणिक एवं राष्ट्रीय विषय पर विमर्श के लिए अधिवेशन आयोजित करती है। जहां सभी इकाई से अपेक्षित कार्यकर्ता भाग लेकर सालभर के गतिविधियों पर विचार विमर्श करते हैं। इसी क्रम में दरभंगा जिले से 60 प्रतिनिधि अधिवेशन में भाग लेने पूर्णिया जाएंगे।

जिला सह संयोजक रवि यादव ने कहा कि अधिवेशन के माध्यम से हम विद्यार्थी परिषद के वैचारिक अधिष्ठान से परिचित होते हैं। पूर्णिया अधिवेशन में उद्घाटन सत्र, खुला अधिवेशन,प्रस्ताव सत्र के अतिरिक्त विद्यार्थी परिषद की आगामी दिशा एवं रणनीति के साथ साथ वर्तमान सांगठनिक परिस्थिति पर विस्तृत चर्चा के साथ साथ विभिन्न सत्र आयोजित होंगे।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, जिला संयोजक वागीश झा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राघव आचार्य, नवनीत चौधरी,जिला सह संयोजक रवि यादव, खेलो भारत संयोजक सत्यम झा,मृत्युंजय कुमार,श्रेयस दास, रवि कुमार,मुनचुन कुमार, आदर्श कुमार,संदीप कुमार, सोहन राज, मुकेश पासवान, जियाउद्दीन, सनाउल्लाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।