एनएसएस के सौजन्य से बिहार स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
#MNN24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के सौजन्य से बिहार के 113वां स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ शिवलोचन झा ने शनिवार को कहा कि आज का दिन हमलोगों के लिए कई मामलों में ऐतिहासिक है। हमलोग आज संकल्प लें कि जो जिस क्षेत्र से जुड़े हैं वे वहीं अपने राज्य व सूबे के लिए विकास में योगदन दें। बिहार की संस्कृति काफी समृद्ध है। यहां गौरवशाली गाथा दुनिया मे मशहूर है। इसलिए, आएं हमसभी मिलकर यहां की विरासत को, अपनी गौरवमयी गाथा को मजबूती प्रदान करें।
वहीं, बजट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा ने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है, यह पूरा देश स्वीकार करता है। डॉ झा ने कहा कि ज्ञान विज्ञान के मामले में नालन्दा, लोकतंत्र की बात होती है तो वैशाली और साहित्य व न्याय का सन्दर्भ आता है तो मिथिला का नाम सबसे ऊपर रहता है। हमसभी को हमेशा इसका ख्याल रखना होगा ताकि नई पीढ़ी को संस्कारित किया जा सके। वहीं, सीसीडीसी डॉ दिनेश झा ने कहा कि बिहार का नाम आते ही शिक्षा व संस्कृति के साथ साथ यहां की मजबूत परम्पराएं हमें फक्र महसूस कराती है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार के जो निवासी अपने देश से बाहर नाम कमा रहे हैं वे अपने राज्य की प्रगति के लिए भी जरूर सोचें। मौके पर कार्यक्रम के संयोजक व संचालक एनएसएस पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार झा, डॉ शंभूशरण तिवारी, डॉ रीतेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ रामसेवक झा, डॉ मुकेश कुमार निराला, सुशील कुमार झा, संजय पासवान, ऋषि कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थ