#MNN@24X7 दरभंगा, विद्यापति सेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यसभा सांसद सह जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा से उनके पैतृक आवास अररिया जाकर मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने आकाशवाणी दरभंंगा को यथास्थिति बनाए रखते हुए इसे मैथिली भाषा का स्वतंत्र केंद्र बनाए जाने संबंधी एक ज्ञापन सांसद को सौंपा। सांसद संजय झा ने इस मसले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से दूरभाष पर संपर्क साधते हुए उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया और आकाशवाणी दरभंंगा को रिले केंद्र बनाए जाने के निर्णय को तत्काल वापस लेने का मंत्री आग्रह किया। सूचना प्रसारण मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि आकाशवाणी दरभंंगा की वर्तमान स्थिति यथावत बरकरार रहेगी।
इस शिष्टमंडल में विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, जयकुमार झा, दयानंद झा सहित अनेक प्रतिनिधि शामिल थे।
विदित हो कि 1976 से स्थापित आकाशवाणी दरभंंगा के अस्तित्व को समाप्त करने के उद्देश्य से इसे आकाशवाणी पटना का रिले केन्द्र बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसका पुरजोर विरोध करते हुए विद्यापति सेवा संस्थान ने पिछले दिनों आकाशवाणी दरभंंगा केंद्र पर आक्रोशपूर्ण धरना देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था।
संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि मैथिली भाषा भारतीय संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल बिहार की एकमात्र भाषा है। अतः इसका अपना स्वतंत्र आकाशवाणी केन्द्र होना चाहिए, जहाँ से उद्घोषणा सहित सभी कार्यक्रमों का प्रसारण नियमित रूप से मैथिली में होनी चाहिए। इसके लिए आकाशवाणी का दरभंंगा केंद्र सबसे उपयुक्त है जहां से साढ़े आठ करोड़ मैथिली भाषियों की भावना कोई दशकों से जुड़ी हुई है।