सत्र नियमितीकरण के लिए बड़ा कदम
#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने एक साथ आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। सत्र नियमितीकरण के लिये यह बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है। अहम बात यह है कि इस बार के परिणाम में विसंगति न के बराबर है।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि शास्त्री प्रतिष्ठा द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 1433 छात्र शामिल हुए थे जिसमें 1338 छात्र सफल हुए और शेष 45 अनुत्तीर्ण रहे। इसी तरह शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष के 64 छात्रों में 42 सफल एवं 22 असफल रहे। इसी पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में 77 में से मात्र दो छात्र फेल हो गए जबकि 75 पास हो गए । शास्त्री पास कोर्स द्वितीय वर्ष के 73 में 65 सफल व आठ असफल रहे। इसी तरह शास्त्री तृतीय वर्ष में 104 में 102 छात्रों ने बाजी मारी एवं मात्र दो पास नहीं हो सके। वहीं, आचार्य द्वितीय सेमेस्टर के 146 में से 125 छात्र उत्तीर्ण एवं 21 अनुत्तीर्ण रहे। इसी के तृतीय सेमेस्टर में 239 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 210 पास हुए और 29 फेल। चौथे सेमेस्टर के 207 में से 178 सफल एवं 29 असफल रहे।
उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार झा ने कहा कि सभी परीक्षा परिणामों को विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर भी अपलोड कर दिया गया है। यहां से भी सम्बंधित महाविद्यालय या प्रधानाचार्य अपने अपने कालेजो की वस्तु स्थिति देख सकते हैं । उन्होंने कहा कि इस बार विशेष तौर तरीके से परिणामों को अंतिम रूप दिया गया ताकि विसंगति की कोई गुंजाइश नहीं बचे।