#MNN@24X7 दरभंगा, 03 मार्च प्रभारी पदाधिकारी लोक शिकायत निवारण कोषांग आयुक्त कार्यालय दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ने बताया कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 अन्तर्गत प्रथम अपील वाद अनित विनायक में दिनांक 08.02.2025 को सुनवाई के क्रम में श्री प्रमोद कुमार भगत,प्रधान सहायक,अपर समाहर्त्ता कार्यालय,मधुबनी के बिना प्राधिकार पत्र के उपस्थित रहने के कारण आयुक्त महोदय द्वारा खेद प्रकट किया गया।
तदालोक में प्रमोद कुमार भगत,प्रधान सहायक,अपर समाहर्त्ता कार्यालय,मधुबनी पर जुर्माने की राशि 01 हजार रुपये अधिरोपित किया गया है।
अनुरोध है कि उक्त जुर्माने की राशि उपर्युक्त प्रधान सहायक से वसूल कर संबंधित शीर्ष में जमा कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 अन्तर्गत प्रथम अपील वाद गुलजार अहमद में दिनांक 07.02.2025 को सुनवाई के क्रम में कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ, जयनगर, मधुबनी के अनुपस्थित रहने तथा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण आयुक्त महोदय द्वारा खेद प्रकट किया गया।
कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ, जयनगर, मधुबनी पर जुर्माने की राशि 05 हजार रुपये एवं संबंधित प्रधान सहायक, कार्यपालक अभियंता कार्यालय, राष्ट्रीय उच्च पथ, जयनगर, मधुबनी पर जुर्माने की राशि 03 हजार रुपये अधिरोपित किया गया है।
उक्त जुर्माने की राशि उपर्युक्त कार्यपालक अभियंता एवं प्रधान सहायक से वसूल कर संबंधित शीर्ष में जमा कराते हुए अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।