#MNN24X7 दरभंगा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने स्कूल आफ हेल्थ साइंसेज के माध्यम से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के तहत “सर्टिफिकेट प्रोग्राम में नर्स मैनेजर्स” पाठ्यक्रम की पढ़ाई जुलाई 2025 सत्र से प्रारंभ कर रहा है। यह प्रोग्राम विशेष रूप से इन सर्विस नर्सों को आज की गतिशील और मांग वाली स्वास्थ्य सेवा सेटिंग्स में आवश्यक प्रबंधकीय दक्षताओं से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है ।
6 महीने का यह कार्यक्रम प्रतिभागियों की नर्सिंग सेवा प्रशासन में आधुनिक प्रबंधन सिद्धांतों को लागू करने, निर्बाध अस्पताल संचालन के लिए सहायक विभागों के साथ सहयोग करने, कर्मचारियों की भर्ती, प्रशिक्षण और विकास की योजना बनाने और उसकी निगरानी करने, विभागों के भीतर संसाधनों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने, मान्यता, गुणवत्ता आश्वासन, रोगी सुरक्षा और नर्सिंग ऑडिट में भाग लेने में मदद करेगा ।
चूंकि अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा संस्थान नर्सिंग उत्कृष्टता मानकों और एन ए बी एच मान्यता जैसे गुणवत्ता मानदंडों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, इसलिए नर्स प्रबंधकों की भूमिका, रणनीतिक योजना, निर्णय लेने और गुणवत्ता शासन को शामिल करने के लिए विस्तारित हुई है । यह प्रमाणन सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य प्रणालियों में नर्स नेताओं के बीच क्षमता निर्माण करके इन उभरती हुई जरूरतों को पूरा करता है ।
पात्रता मानदंड:
10+2 के बाद 3 साल की जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) के साथ इन सर्विस नर्स, 3 साल का अनुभव और वैध आरएनआर एम पंजीकरण या। 4 साल की बीएससी के साथ इन सर्विस नर्स । नर्सिंग की डिग्री, 2 वर्ष का अनुभव तथा वैध आरएनआरएम पंजीकरण वाले उम्मीदवार भी कार्यक्रम में नामांकित हो सकेंगे ।
अवधि: 6 महीने
शिक्षा का माध्यम: अंग्रेजी
कार्यक्रम शुल्क: 8000 प्लस पंजीकरण/विकास शुल्क लागू होने पर प्रति LSC सीट क्षमता: 50 (यदि आवेदन उपलब्ध सीटों से अधिक हैं तो मेरिट के आधार पर प्रवेश)
यह कार्यक्रम अस्पतालों, सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों तथा नर्सिंग शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत पेशेवरों के लिए आदर्श है जो प्रबंधकीय भूमिका में जाना चाहते हैं या अपनी वर्तमान क्षमताओं को बढ़ाना चाहते हैं ।