#MNN24X7 दरभंगा, जिले में NH-27 के किनारे रानीपुर पासवान टोला के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं, जिससे आसपास के तीन गांवों के लोग घरों से बाहर निकल आए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कबाड़ी दुकान में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामान रखा हुआ था। आग लगते ही वह तेजी से भड़क उठी और आसपास के खेतों तक फैल गई। आग की ऊंची लपटें और काला धुआं देखकर लोगों में भय का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिलों से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की टीमें भी बुलाई गईं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे तक लगातार पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। देर रात तक दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर डटी रहीं।

इस दौरान स्थानीय युवकों ने भी साहस का परिचय देते हुए कबाड़ी दुकान से कई सामान बाहर निकालकर आग को फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इतनी विकराल आग पहले कभी नहीं देखी। समय रहते दमकल टीमों और स्थानीय लोगों के प्रयास नहीं होते, तो आग आसपास के गांवों तक फैल सकती थी और सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंच सकता था।

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

रिपोर्ट: नीरज कुमार राय